बरेली: कैंची धाम जा रही श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, 3 की दर्दनाक मौत, 5 गंभीर घायल, सभी बरेली के निवासी
भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बरेली से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो निगलाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।