सल्ट: भाजपा मंडल ने शिक्षक भवन सल्ट में आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, विधायक ने भी की शिरकत
Sult, Almora | Sep 21, 2025 भाजपा मंडल सल्ट ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्राइम हास्पिटल काशीपुर के सहयोग से शिक्षक भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक महेश जीना ने शिरकत की।रविवार 5बजे के आसपास भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी ने जानकारी दी है।कि शिविर में 51लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।तथा 39लोगों ने रक्तदान किया