नया हरसूद स्थित पटाखा बाजार में सात दिवसीय श्रीमद् वामन महापुराण कथा चल रही है। जिसका वाचन पंडित मधुसूदन शास्त्री द्वारा किया जा रहा है। कथा के पांचवें दिन पंडित मधुसूदन शास्त्री ने राजा बलि द्वारा भगवान विष्णु के वामन अवतार को तीन पग भूमि दान देने की कथा का विस्तार से वर्णन किया।