शनिवार दोपहर 3:00 मिली जानकारी के अनुसार कस्बा वैर के सफेद महल पर वन खंडेश्वर शिवालय बना हुआ है। जहां पर शनिवार को अन्न कूट का आयोजन किया गया। जिसमें 21 क्विंटल प्रसादी बनाई गई। जिसे श्रद्धालुओं के लिए वितरण किया गया। पंगत के रूप में बैठाकर लोगों को प्रसादी वितरण की गई । काफी संख्या में लोग प्रसादी पाने के लिए पहुंचे।