मतदान के समय मीठे गांव 332बूथ पर तैनात एजेंट का वीडियो भी देर शाम करीब सात बजे से सामने आया है। एजेंट ने बताया कि परिचय पत्र पर प्रत्यासी का नाम नहीं लिखा था। कप्तान साहब आए थे परिचय पत्र देखा और कहा कि परिचय पत्र पर प्रत्यासी नाम लिख लो, और यह कहकर चले गए थे। बता दे कि बुधवार को इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया था और भ्रामक पोस्ट कर दिया था।