गौनहा: पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा के सिठ्ठी खेल मैदान में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा के सिठ्ठी खेल मैदान में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन, रामनगर विधायक नन्द किशोर राम रहे मुख्य अतिथि, समाज सेवी सह उप प्रमुख राजेश गढ़वाल की रही सराहनीय योगदान। गौनाहा प्रखण्ड अन्तर्गत फुरकान क्षेत्र के सिठ्ठी पंचायत स्थित खेल के मैदान में शनिवार को सीठी के ग्रामीणों के सौजन्य से महिला और पुरुष फुटबॉल मैच का आयोजन।