भूपालसागर: आकोला में यूरिया का कोहराम: किसानों की टूटी उम्मीदें, दुकानों पर हंगामा और महंगी खाद से जेबें हो रही हैं छलनी
किसानों ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि भूपालसागर उपखंड के आकोला में यूरिया की किल्लत आज खुलकर सामने आई। रायपुरिया रोड स्थित दुकान पर खाद की जानकारी मिलते ही किसानों की बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी। 100 फीट लंबी कतारें दोपहर तक लगी रहीं। हर किसान को दो बैग यूरिया और एक एनपीके देने का दावा किया गया, लेकिन 267 रुपये के बैग को 420 में बेचा गया—खुलेआम लूट की तरह। महिलाओं