अतरी प्रखंड क्षेत्र सीढ पंचायत में बंधु बिगहा से टेउसी आहर तक पइन की सफाई होने से किसानों में खुशी का माहौल है। किसान चंदेश्वर प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा सिकंदर प्रसाद सुरेश प्रसाद पंकज कुमार ने बताया कि पइन की सफाई लगभग 40 वर्षों से नहीं होने के कारण पइन विलुप्त के कगार पर था। 10 साल के बाद पता भी नहीं चलता इस जगह पर पइन भी था।