डोमचांच नगर पंचायत के कालीमंडा मे नगर पंचायत भंग करने को लेकर दिन रविवार को 12 बजे नगरवासी एकत्रित होकर कालीमंडा प्रांगण में विरोध जताया है। इस दौरान बारी-बारी से अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा की डोमचांच मे कोई कल - कारखाना या अन्य कोई रोजगार का साधन नहीं है और डोमचांच को नगर पंचायत बना दिया गया है। जिससे लोगों को बोझ ढा गया है.