भोरे: गरुड़हा में नहर को समतल करने में जुटे शरारती तत्व, गंडक विभाग की चेतावनी के बाद भी फसलों पर मंडरा रहा खतरा
भोरे प्रखंड के रकबा पंचायत अंतर्गत गरुड़हा में स्थित एक महत्वपूर्ण नहर को शरारती तत्वों द्वारा मनमाने तरीके से समतल कर खेत में बदलने का मामला सामने आया है। इस कृत्य से नहर के माध्यम से पटवन करने वाले सैकड़ो किसानों के सिंचाई व्यवस्था बाधित होने का खतरा मंडराने लगा है। शनिवार की दोपहर 2:00 मिले जानकारी के अनुसार कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर और तवा का उपयोग किया।