शिवरामपुर के लैना बाबा तिराहे के पास बीते सोमवार की रात्रि 10 बजे बोलेरो की टक्कर से व्यक्ति रामऔतार निवासी मनोहरगंज सीतापुर घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि रामऔतार अपनी चना मूंगफली की ठेली लेकर घर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया, वहीं भांगा CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने रामऔतार को आज मंगलवार की सुबह 10 बजे सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।