इटावा: चौबिया इलाके के बीना गांव के पास कार की टक्कर में घायल युवक की हुई मौत, अहमदाबाद के सूरत में करता था नौकरी, मचा कोहराम
चौबिया के ग्राम बीना के पास कार की टक्कर से घायल हुए 38 वर्षीय अखिलेश कुमार पुत्र रामौतार निवासी लोधीपुर थाना कुर्रा मैनपुरी की इलाज दौरान शुक्रवार को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने सूचना पर दोपहर 2 बजे पोस्टमार्टम कराया। मृतक के बड़े भाई जनवेद सिंह ने बताया 2 दिसम्बर को हादसा हुआ था।