बेरी: SDM व 67 बेरी सहायक रिटर्निग अधिकारी रविंद्र मलिक ने बरहाणा,दुजाना,रोहद,छारा, मातन में बीएलओ की बैठक में दिए निर्देश
Beri, Jhajjar | Apr 10, 2024 लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व, निष्ठा एवं लगन से कार्य करें बीएलओ ।एसडीएम एवं 67 बेरी सहायक रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र मलिक ने गांव बरहाना,दुजाना,रोहद, छारा , मातन गांवों में क्लस्टर लेवल पर बीएलओ की बैठक में दिए निर्देश। बीएलओ को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूकता की दिलाई शपथ। कहा मतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन में बीएलओ की अहम भूमिका होती ह।