गुरूर: ग्राम कोचेरा में टेंट निकालते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, धमतरी में हुई मौत
Gurur, Balod | Dec 21, 2025 घटना के बाद गंभीर रूप से घायल खोमेन्द्र साहू को तत्काल CHC गुरुर में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने धमतरी रेफर कर दिया। धमतरी के एक अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टर ने खोमेंद्र साहू को मृत घोषित कर दिया। धमतरी मे ही पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया। घटना के बाद से गांव सहित क्षेत्र भर में शोक की लहर है।