थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोपा स्थित ढकवा–पट्टी मार्ग पर पुलिया के निकट सड़क किनारे बोरों में गोवंशीय पशुओं का मांस मिलने के संबंध में थाना आसपुर देवसरा पर मु0अ0सं0 217/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 429 भादवि पंजीकृत किया गया था। तत्पश्चात दिनांक 29.09.2021 को गोतस्करों का एक गिरोह, जो गोवंशीय पशुओं को ठूसकर भरकर ले जा रहा था, थाना क्ष