ताल: निपानिया रोड सुखेडा पर 10 ग्राम MDMA के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, अपाचे मोटरसाइकिल ज़ब्त
Tal, Ratlam | Nov 29, 2025 मुखबीर से सूचना मिली कि अपाचे मोटर सायकल क्रमांक MP43ZK6683 से एक व्यक्ति सुखेडा मण्डी होते हुये पिपलौदा तरफ अपने पास MD ड्रग्स छुपाकर ले जाने वाला है,थाना टीम द्वारा कृषि मंडी के पास,निपानिया रोड सुखेडा पर एक आरोपी मधुसुदन के पास से 10 ग्राम एमडीएमए व मोटरसाइकिल जप्त की,विवेचना के दौरान मादक पदार्थ महेश से खरीदना बताया जिसे गिरफ्तार किया गया है।