शाजापुर: विदिशा सोशल वेल्फेयर ऑर्गेनाइजेशन ने शासकीय विद्यालय आला उमरोद में बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई
दिनांक 20/11/2025 को विदिशा सोशल वेल्फेयर ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा शासकीय विद्यालय आला उमरोद में बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई और ग्राम पंचायत आला उमरोद में पंचायत में जाकर आम नागरिको को बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए गए या इसके बाद में शाशकीय स्कुल धाराखेड़ी में भी बच्चों को बाल तस्कर बाल मजदूर बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई या मातृशक्ति ने बाल विवाह