मोहनिया: नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ यात्री प्लेटफार्म नंबर दो पर बेहोशी की हालत में मिला, जीआरपी ने पहुंचाया अस्पताल, रेफर
Mohania, Kaimur | Nov 18, 2025 पंडित दीनदयाल गया जी रेल खंड स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक व्यक्ति चैनपुर थाना अंतर्गत बड़ारी गांव निवासी गुपूत ठाकुर का पुत्र सुदामा ठाकुर बेहोशी की हालत में पड़े मिला,जिसे नशाखुरानी गिरोह ने शिकार बनाकर ₹30हजार नगर सहित सभी सामान ले कर चलते बने।इसकी जानकारी जीआरपी ने परिजनों को मंगलवार की दोपहर 12:10PM पर दी।