आरा: 25 नवंबर तक सभी गांव में राशन का वितरण किया जाए, डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिया आदेश
Arrah, Bhojpur | Nov 18, 2025 भोजपुरी के डीएम तने सुल्तानिया के द्वारा समरहालय सभागार में आपूर्ति पदाधिकारी और सभी अनुमंडल पद का पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। इस बैठक में डीएम ने कहा कि 25 नवंबर तक किसी भी स्थिति में राशन का वितरण राशन कार्ड धारी के बीच कर दिया जाए। साथ ही यह भी आदेश दिए की 20 नवंबर तक गोदाम से राशन भी डीलरों तक पहुंचा दिया जाए।