गोरखपुर: गोरखपुर के युवाओं ने पॉकेट मनी बचाकर बनाई शॉट फिल्म 'यूपी ATS', जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गोरखपुर के युवाओं ने अपनी पाकेट मनी को बचाकर,यूपी एटीएस शॉट फ़िल्म बनाई है।लड़के और लड़कों द्वारा मिलकर बनाई गई,इस फ़िल्म का उद्घाटन मंगलवार को होगा,यह फिल्म यूपी एटीएस के कार्यों को दर्शाता है।जिसका ट्रेलर बीते 3 नवंबर को इंडिया के सभी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था।और लोगो को इसका ट्रेलर लोगो को बहुत पसंद आया था। मंगलवार दोपहर 3:00 बजे दी जानकारी