एनकेजे क्षेत्र के जुहला बाईपास में स्थापित हाइवे सुरक्षा चौकी को अचानक बंद कर दिया गया। आज रविवार दोपहर 1 बजे चौकी बंद ही मिली। यह हाइवे व्यस्तत्तम हाइवे है और ब्लैक स्पॉट भी है। यहां से शहडोल, उमरिया, बड़वारा विजयराघवगढ़, बरही जाने वाले दोपहिया वाहनों से लेकर बस और अन्य वाहनों का दिन भर दबाव रहता है। इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण चौकी पर अब ताला लगा रहता है।