करीब तीन माह की पैदल नर्मदा परिक्रमा करके लौटे भूपेंद्र सिंह लंबरदार सहित सह यात्रियों का नगर में स्वागत किया गया। बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे से नगर वासियों ने ढोल बाजों के साथ उनका स्वागत किया। सभी पैदल चलते हुए श्री पंचमुखी हनुमान, श्री खजाने वाले हनुमान जी, बरायठा तिराहा के स्थित दुर्गा मंदिर पहुंच कर दर्शन किए।