भौंती कस्बे में बीते मंगलवार को सुबह प्रातः10:00 बजे से बागेश्वर धाम सेवा समिति भौंती के नेतृत्व में विशाल हिंदूएकता पदयात्रा भौंती कस्बे से करैरा के बगीचा सरकार तक पैदल निकाली गई।जिसमें बच्चों महिलाओं सहित हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।जगह जगह पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया।इस हिंदू एकता पदयात्रा में सभी समाज के धर्मप्रेमी बंधुओं ने बढ़चढकर भाग लिया