कुर्साकांटा प्रखंड के गोसनगर के निकट सड़क हादसे में मित्र के साथ अपने घर बलचंदा वार्ड सात से गोसनगर नानी के घर जा रहे जतन यादव को गोसनगर के निकट अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसा इतना भयानक था कि जतन यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दुसरा बुरी तरह से जख्मी हो सड़क पर तड़प रहा था।