तलावड़ी रोड़ धरियावद में आज दोपहर में सांप दिखाई दिया। सूचना मिलने पर स्नैपकैचर ने सांप का रेस्क्यूकर उसे जंगल मे छोड़ा। जानकारी के अनुसार धरियावद के तलावड़ी रोड पर कालका बेकरी के समीप दोपहर में एक सांप दिखाई दिया। जिसकी सूचना स्नैपकैचर गजेंद्र सोलंकी को दी गई। सूचना मिलने पर गजेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा।