संडीला: कछौना के गांव बेरुवा निवासी युवक लापता, घर से घूमने निकला था, गुमशुदगी दर्ज
Sandila, Hardoi | Nov 23, 2025 कछौना के गांव बेरुवा निवासी बुद्धा ने बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे उसका बाइस वर्षीय पुत्र घनश्याम रोज की तरह घऱ गांव में घूमने चला गया ज़ब शाम तक वापस नहीं आया तों खोज बीन की गयी, सभी जान पहचान व रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।