यमुनापार क्षेत्र में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आज गुरुवार सुबह से शाम समय लगभग 4:30 बजे के आसपास तक देखा गया कि पूरे इलाके में शीतलहर जैसी स्थिति बन गई हैं। सुबह से ही घना कोहरा छाया है जिससे जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सड़कों, खेतों और रिहायशी इलाकों में कोहरे की मोटी चादर बिछी नजर आई। नेशनल हाईवे पर हालात और भी ज्यादा गंभीर रहें।