बालाघाट: अन्नपूर्णा मंदिर में 4 दिसंबर को अगहन मास का समापन, हवन-पूजन और महाभंडारे में शामिल होने की अपील
नगर के मध्य स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मां अन्नपूर्णा मंदिर में अघन मास के पावन अवसर पर आयोजित अन्नपूर्णा महोत्सव का समापन 4 दिसंबर को होगा। पिछले एक माह से मंदिर परिसर में प्रज्वलित आस्था मन्नत कलश का विधि-विधान से विसर्जन किया जाएगा। इस दिन हवन, पूजन, महाआरती तथा माता रानी को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे।