रविवार दोपहर 12 बजे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में मिल्कीपुर के कर्म डांडा ग्रामसभा की एक महिला विद्युत उपखंड मिल्कीपुर के एसडीओ व जेई पर आरोप लगा रही। महिला आरोप लगा रही कि, एसडीओ कनेक्शन देने के लिए स्टीमेट के विपरीत विद्युत लाइन खिंचवा रहे है। सुलभ रास्ते से लाइन न ले जाकर, जबरिया मेरे खेत में खंभा गडवा रहे, जो शाहगंज फीडर है।