शाहगंज: थार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की हुई मौत
जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन वाया पट्टी नरेन्द्रपुर मार्ग पर रसूलपुर गांव में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पिलकिछा गांव के कोकना मजरा निवासी 20 वर्षीय कमलेश गौतम शाम को उसरौली गांव में एक रिश्तेदार के तिलक समारोह में शामिल होने गया था।