भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को शहर सहित जिले भर में निकला मोहर्रम का जुलूस
भीलवाड़ा। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को शहर सहित जिले भर में मोहर्रम का जुलूस निकला गया। शहर की सभी मस्जिदों के मोहर्रम सुबह लगभग 10 बजे अपने मुकाम से रवाना हुए जो निर्धारित मार्ग से होते हुए देर रात बड़ला चौराहा स्थित करबला पहुंचेंगे। जहां ताजिए शहराब किये जायेगी। इससे पहले शनिवार को कत्ल की रात मनाई गई।