जोकीहाट: जोकिहाट निवासी व्यक्ति की छत से गिरने से हुई मौत, विधायक ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी
Jokihat, Araria | Sep 22, 2025 जोकिहाट के कजलेटा निवासी हजरत साहेब का घर के छत से गिरने से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक शहनवाज आलम ने सोमवार शाम करीब 5 बजे परिजनों से मुलाकात किए। साथ ही घटना की जानकारी लेने के साथ साथ परिजनों को सांत्वना दिए और उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।