राजापुर: राजापुर के मोहरवा के पास बाइक की टक्कर से दो बाइक सवार गिरे, दोनों घायल, एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया
राजापुर के मोहरवा के पास आज बुधवार की दोपहर 2 बजे बाइक की टक्कर से बाइक सवार विवेक पुत्र अर्जुन प्रसाद और बुधराज निवासी रमपुरिया पतेर घायल हो गए। दोनों बाइक से कौशांबी जनपद जा रहे थे ,तभी यह हादसा हो गया। वहीं विवेक को राजापुर CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,और बुद्धराज का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।