आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में दत्तात्रेय मंदिर के समीप तमसा और कुंवर नदी के संगम तट पर स्थित शवदाह गृह का ऊपर लगा टिन शेड पूरी तरह से खराब हो चुका है शेड के जर्जर होने के कारण लोगों को शवों का दाह संस्कार खुले आसमान के नीचे करना पड़ रहा है वही सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे बसपा नेता ओंकार शास्त्री ने बताया कि इस समय भीषण ठंड पड़ रही है।