सागजोर जंगल से निकला हाथियों का दल, सातपुरिया क्षेत्र अलर्ट ओड़िशा राज्य से सटे तपकरा वन परिक्षेत्र के सागजोर जंगल से निकलकर शनिवार रात 35 से 40 जंगली हाथियों का दल कोरंगामाल के भालूमुण्डा मार्ग से होते हुए सातपुरिया जंगल में प्रवेश कर गया। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने एक-दूसरे को सतर्क किया। वन विभाग की टीम प