पीपलखूंट: पीपलखूंट के लांबा डाबरा में टिमरू के पेड़ से युवक का शव मिलने से सनसनी फेली
पुलिस थाना क्षेत्र पीपलखूंट के लांबा डाबरा का मामला है जहां जंगल में टिमरू के पेड़ से एक युवक का शव लटका दिखाई दिया । मोके पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । थाना अधिकारी कमलचंद मीणा मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे । शव को ग्रामीणों की मदद से उतारा गया । हॉस्पिटल की मोर्चरी में शव को रखवाया गया । फिलहाल शव पहचान नहीं हुई । पुलिस शव की पहचान कर रही ।