हिसार: पंजाब: नशा तस्करी में दोषी दो भाइयों को जिला अदालत ने सुनाई 10-10 साल की सजा
Hisar, Hissar | Nov 20, 2025 ADJ डॉ. दयानंद भारद्वाज की अदालत ने करीब पांच साल पुराने नशा तस्करी के मामले में पंजाब के संगरुर जिले के गांव भाठवां के रहने वाले दो सगे भाइयों—जस्सी खान और गगन खान—को दोषी करार देते हुए 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों पर 1.40 लाख -1.40 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।