बारियातू बालूमाथ मार्ग पर टमटम टोला स्थित पाकी मोड़ के पास शनिवार संध्या करीब 6 बजे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार जेसीबी चालक घायल हो गया। जिसकी पहचान चतरा जिले के बधार गांव निवासी श्री गंझू के पुत्र संजय गंझू 22 वर्ष के रूप में हुई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बालूमाथ सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार के द्वारा इलाज किया गया।