मालवांचल में इन दीनों शीत लहर घना कोहरा और धुंध का प्रकोप जारी है। रिंगनोद थाना क्षेत्र के ग्राम मानन खेड़ा में आज मंगलवार दिनांक 26 जनवरी को समय दो पर 2:35 बजे मीडिया टीम अफीम उत्पादक किसानों के खेत पर पहुंची जहां वर्तमान में शीत लहर,कोहरा,धुंध का प्रकोप को लेकर किसानों से अफीम फसल में हानी पर किसानों ने बताया अभी 10% पौधे काली मस्सी बीमारी से नष्ट हुए हैं।