वारासिवनी: सांदीपनि टिहलीबाई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय वारासिवनी में एसडीएम की उपस्थिति में मेधा योगा कार्यक्रम का समापन
सांदीपनि टिहलीबाई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय वारासिवनी में आयोजित तीन दिवसीय मेधा योगा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम एसडीएम जायसवाल द्वारा सरस्वती पुजन किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा अनुविभागीय अधिकारी जायसवाल को प्रथम आगमत पर स्मृति चिन्ह स्वरूप ’’गीता’’ भेंट की गई। जायसवाल द्वारा विद्यालय में लैब पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया गया।