बनमनखी नगर परिषद वार्ड संख्या–04 निवासी, कोसी-सीमांचल में अपनी व्यंग्यात्मक और जनसरोकार से जुड़ी कविताओं के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ कवि तपेश राय (76) का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर फैलते ही बनमनखी सहित आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।