मुंदी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनी मार्ग पर राखड़ से भरा एक डंफर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह डंफर संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट से राखड़ भरकर आ रहा था। खरखली के पास पुलिया पर डंफर अचानक पलट गया, जिससे ड्राइवर और हेल्पर वाहन में फंस गए थे , जानकारी शुक्रवार दोपहर 1 बजे की है