खागा: ऐराया ब्लाक में स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों ने दिया धरना, विद्युत बिल अत्यधिक आने से परेशान हैं किसान व ग्रामीण
Khaga, Fatehpur | Nov 19, 2025 फतेहपुर जिले के खागा तहसील के ऐराया ब्लॉक में स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए किसानों ने धरना प्रदर्शन किया स्मार्ट मीटर का विरोध किया । ऐरया ब्लॉक के धुमनकुआं भाकियू आराजनैतिक तहसील अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए महापंचायत कर विरोध प्रदर्शन किया।