गदरपुर: प्राथमिक विद्यालय के पास गैस चैंबर निर्माण पर अभिभावकों में रोष, सुरक्षा पर उठे सवाल, गंभीर खतरा
दिनेशपुर दुर्गापुर द्वितीय क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बिलकुल नज़दीक गैस पाइपलाइन डाल कर गैस चैंबर निर्माण को लेकर अभिभावकों में भारी आक्रोश है। शनिवार को स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने विरोध जताते हुए कहा कि यह कार्य बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।