मशरक थाना परिसर के पास दो दुकानों में शनिवार की रात 9 बजें के लगभग भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और सब कुछ जलाकर राख कर दिया। घटना के बारे में बताया गया कि टीमल राम की जूते चप्पल की मरम्मत की दुकान में आग लगीं,आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया, लेकिन आग के विकराल रूप ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया वहीं बगल के सुशील कुमार की चाय की दु