यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को हर वर्ष की तरह इस बार भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतापगढ़ जिले के दलोट कस्बे में शनिवार को इसका स्पष्ट नजारा देखने को मिला, जहां किसान सुबह 5 बजे से ही यूरिया खाद के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए। किसानों का एकमात्र मकसद किसी तरह दो कट्टे यूरिया खाद प्राप्त करना रहा।