सामरी कुसमी : सामरी कुसमी में हिंडाल्को कंपनी जमीन का अधिग्रहण कर बॉक्साइट उत्खनन कर रही है, भू स्वामियों का कहना है कि कंपनी खनिज संपदा का दोहन के साथ-साथ किसानों का जमीन जो अधिकृत किया था जिनका मुआवजा भी पिछले 3 वर्षों से नहीं दिया है,वही कंपनी द्वारा खनिज संपदा निकालने के बाद जमीन वापस देने को कहा गया था वह भी अभी तक नहीं मिल सका है!