आदित्यपुर गम्हरिया: जुलुमटांड़ से भुर्काडीह के बीच सड़क किनारे जंगल में भीषण आग, जुटी भीड़, दमकल का इंतजार
शुक्रवार 9 जनवरी शाम 4:00 बजे के आसपास लगी भीषण आग क्लबटे काफी दूर से देखी जा सकती थी जहां आग से सब कुछ जलकर राख हो गया था देखा गया कि आज इतनी तेज थी कि अपनी चपेट में पेड़ों को भी ले लिया जिससे पेड़ों में मौजूद घोसला जलकर राख हो गए घोसला जलने से पक्षियों का पूरा झुंड आज के किनारे ही देखता रहा माना जा रहा है कि कई पक्षियों के अंडे एवं पश्चियन भी उसी आग में जल