जसवंततनगर। मौसम विज्ञान विभाग की कोहरे के बीच सोमवार को सुबह तापमान 13 डिग्री पर पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा रहा। स्कूल जाने के लिए निकले बच्चे और उन्हें छोड़ने जा रहे अभिभावक स्कूली वाहन और पैदल व साइकिल से जा रहे लोग रेंगते हुए चले। किसी भी वाहन की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं बढ़ सकी। घने कोहरे क कारण दो वाहनों में टक्कर हो गई।