नगर में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन आज रविवार सुबह साढ़े दस बजे के लगभग हुआ। पुरा नगर भगवा ध्वज से पट गया। इस आयोजन में नगर को दो भागो मे विभाजन किया। जिसमे नगर की सड़क का एक भाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,जुनावास, कुमावत पूरा,सरयू गली,रंगवाडी मोहल्ला,बावड़ी मोहल्ला आदि क्षेत्र शामिल थे इनका आयोजन कुमावत पूरा स्तिथ धबाई जी की बावडी पर सम्पन्न हुआ। वही दूसरी तरफ मह